Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Sana वहां से सीधे रूम की ओर चली गई। वो रूम के बाहर बहत ढूंढने की कोशिश की पर वहां पर कोई भी नही था । अचानक कोई पीछे से आ कर sana के मुंह पर एक रुमाल जोर से दबा के रखा जिस से sana बेहोश हो गई । वो अजनबी sana को घसीटते हुए अपने कार में ले कर डाल दिया। सब पार्टी में व्यस्त थे इसीलिए वहां पर कोई भी नहिं था ।
वहां दुसरी और Nil घर लौट रहा था , तब उसने देखा एक लड़की दूर से मनीषा जेसी दिख रही थी , Nil पास गया तो देखा वो मनीषा ही थी । वो थोड़ा सा चिंतित हो गया था उसने manisha से पूछा : hay तुम यहां पर कैसे ???
Manisha: तो और कहां पर होती ??
Nil: तुमने sana से ये नहिं कहा कि तुम उसका इंतजार कर रही हो , वो तुम्हारा मैसेज पा कर जल्द से जल्द रूम चली गई ।
Manisha: क्या पर मेरा फोन तो मेरे पास नहीं है , मेने तो टेबल पे रखा है ।
सर्रर से एक काली कार Nil के पीछे से गुजरती है । Nil को वो कार जानी पहचानी सी लगी । कार के सीसे पे उसने sana के ex का चेहरा देखा ।
Nil दौड़ के अपने कार की तरफ भागा, वो कार ले कर काली कार का पीछा करने लगा , पर उसने दूरी बनाई रखी थी जिस से sana के ex को पता न चले । गाड़ी चलाते समय उसने पुलिस को भी कॉल कर दिया था , कुछ देर बाद वो कार सर से कहां बहत आगे चला गया, Nil गुस्से से ब्रेक दबा दिया । पर वो चुप बैठने वाला नहीं था । उसने sana का कॉल लोकेशन चेक किया और गाड़ी फिर से शुरू कर के निकल पड़ा sana को बचाने।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Sana का ex एक बड़े से गोदाम में गाड़ी रोक कर अंदर गया। Sana को कुछ ही देर में होश आ गया। जब उसे होश आया तो उसे महसूस हुआ की वो एक अनजान जगह पर है , उसने वहां से भागने के लिए कोशिश किया पर पीछे से उसका ex आ कर उसका बाल जोर से खींचा । Sana के यकीन ही नहिं हुआ की जिसे उसने सबसे ज्यादा मोहब्बत किया था वो ही उसको रोने का कारण था ।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Sana के यकीन ही नहिं हुआ की जिसे उसने सबसे ज्यादा मोहब्बत किया था वो ही उसको रोने का कारण था ।
Sana: तुम??
Sam: (Sana का बाल खींचते हुए) हां मैं , तुझे क्या लगा में तुझे इस ही छोड़ दूंगा। तेरी वजह से ही मेरी पैसे वाली गर्ल फ्रेंड ने मुझसे ब्रेकअप कर लिया। (यह कह कर वो sana के साथ जबरदस्ती करने लगा)
Sana वहां पे चीखती चिल्लाती रही पर उसका सुनने के लिए वहां पर कोई भी नहीं था । वो जमीन पे छटपटाने लगी उतने में उसके हाथ में पड़ा हुआ खाली कांच का बॉटल आया , sana ने उसे उठा कर ex के सिर पे दे मारा और भागने लगी पर वो मार कर भाग रही थी कांच के टुकड़ों उसके पैर के नीचे आ गए और उसके ex ने उसका पैर जोर से खींचा और बेहोश हो गया। और sana भी कमजोरी की ओर चोट लगने की वजह से बेहोश हो गई ।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
जब होश आया तो वो एक सुंदर से कमरे में थी । वहां उसके चारों तरफ़ सुंदर सुंदर डॉल्स थे।
खिड़की से अति हुई सुनहरी रोशनी की वजह से सना की नींद खुल गई ।
Sana इधर उधर देखने लगी क्यों की वो जगह उसके लिए नई थी । बेड के पास कुर्सी पे एक लड़का बेड पे सर रख कर सोया हुआ था , sana उसे देख कर घबरा गई ।
Sana ने कहा कोन , कोन हो तुम (घबरा के उस लड़के को कहा )
लडके ने जब अपना सिर उठाया तो पता चला की वो Nil है।
Sana ने कहा तुम??
Nil ने कहा अरे तुम्हे होश आ गया? अब केसा महसूस कर रही हो । केसा लग रहा है, तुम ठीक तो हो न ।
Sana ने कहा (कल की गुजरी बातें थोड़ी थोड़ी याद आने लगी , किसी जान पहचान को पास देख कर वो सीधे उसे गले से लगा लेती है, ओर रोने लगती है।
Nil ने कहा अरे क्या हुआ मत रो, तुम अब सही सलामत हो , अब तुम्हे वो तो क्या कोई भी परेशान नहीं करेगा ।
Sana ने कहा मतलब त.. तुमने मुझे बचाया , पर तुमने मुझे ढूंढा कैसे , ओर उसका क्या किया, उसे बहत मारा न तुमने (गुस्से से) ।
Nil ने कहा अरे बस बस इतना सारा सवाल एक साथ पूछोगी तो में जवाब कैसे दूंगा । अभी तुम आराम करो बाद में बात करते हैं ।
Sana ने कहा अ...
Sana कुछ बोलने की कोशिश कर ही रही थी की Nil ने उसे चुप करा के सुला दिया।
दोपहर को...
Nil ने कहा sana !!(Sana ने धीरे धीरे आंखें खोले तो देखा नील एक ट्रे लेकर खड़ा हुआ था ।
Sana ने कहा अरे अपने क्यों तकलीफ की । (Nil ने सना को उठने में मदद की )
Nil ने खाने का एक निवाला ले कर सना को खिलाया । पर सना खाने के बाद बेचैन होने की वजह से Nil को फिर से पूछा ।
Sana ने कहा क्या अब आप बता सकते हैं की उसका क्या हुआ । तुमने उसे बहत मारा ??
Nil ने कहा (थोड़ा सा मुस्कुरा के) हां मेने उसे बहत मारा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया । वो अभी लॉकअप में है।
Sana ने कहा (लंबी सांस ली) अच्छा ठीक है तब (मुस्कुरा के) मेरा फोन ?? में मेरे दोस्तों को कॉल कर लेती हूं , तुम्हे ज्यादा तकलीफ देना नहीं चाहूंगी । यह कह कर सना बेड से उतरने लगी ।
Nil ने कहा (sana को रोकते हुए) पर क्यूं
Sana ने कहा क्या
Nil ने कहा मेरा मतलब आप यहां पर आराम से रह सकते हैं , अप ठीक होने के बाद चले जाना ।
Sana ने कहा जी नहीं में आपको और तकलीफ नहीं दे सकती । यह कह कर सना manisha को कॉल करने लगी।
Nil ने कहा (बेड रूम से बाहर निकल कर reene को कॉल करने लगा और उसे समझने लगा की कल की वजह ऑफिस में चारों तरफ मीडिया घूम रहे हैं , Sana को वहां पर आने के लिए मना करने के लिए कहा , उस तरफ reene ने यह बात manisha को बताया )
Sana ने कहा (phone में) पर क्यूं ,....... अच्छा ठीक है
Sana ने कहा (Nil को देखते हुए) manisha बोल रही है की वहां पर खतरा है।
Nil ने कहा मेने कहा था ना वहां पे तुम्हारे लिए खतरा है । बस कुछ ही दिन की बात है , ठीक होने के बाद चले जाना ।
Sana ने कहा ( उदास हो कर बेड पे बैठ जाती है ) में इतने दिन यहां पर क्या करूं , ओर में जितने दिन यहां पर रहूंगी उतने दिनों का rent भी तो भरना पड़ेगा (उदास हो कर)
Nil ने कहा rent किस बात की ये तो मेर........ (मेरा घर बोलने ही वाला था की रुक गया ) मतलब ये मेरे एक पुराने दोस्त का घर है।
Sana ने कहा इतना बड़ा घर!!!! और उसने तुम्हे दे दिया?
Nil ने कहा वो अभी USA में जोब कर रहा है और उसका पूरा परिवार भी वहां पर है इसलिए इस घर का चाबी उसने मुझे सौंपा है ।
Sana ने कहा अच्छा
Nil ने कहा आओ अभी चुप चाप दवाई ले कर सो जाओ ।
Top 10 Romantic Story in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Liza की लिखी हुई Top 10 Best Romantic Stories in Hindi । इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छूं लेंगी और जिससे आप प्यार का नया मतलब जान पाएंगे । सच्चा प्यार किसे कहते हैं , कोन होता है, क्या होता है सच्चा प्यार यह सबके बारे में जानने का सुजोग मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में । तो अगर आपको ऐसी रोमांस भरी कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Liza की Top 10 Best Hindi Romantic Stories.
Thanks from Love Tale Book