Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line episode 3
Sana पूरे गुस्से के साथ रूम में गई और दांत चबा के सोफे पे बैठ गई। उसे इतनी गुस्से में देख कर manisha ओर Reene आश्चर्य हो गए,
Manisha ने कहा Sana क्या हुआ ?? बाहर जाने के टाइम तो पूरे खुशी से गई थी और आने के बाद क्या हुआ?
Sana अभी भी मुंह फुलाए बैठी थी
Manisha ने कहा अब कुछ बोलेगी भी ?
Sana ने कहा यार मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है (गुस्सा और दुख के साथ)
Reene ने कहा क्या हुआ
Manisha ने कहा क्या तुम सही से बताओगी की क्या हुआ है
Sana ने कहा में जब गाना सुन रही थी तब एक लड़का आया और मेरा हाथ खींच के पकड़ा तो जब मैं उसे देखी तो चौंक गई और गिरने ही वाली थी कि उसने मुझे पकड़ लिया
Manisha ने कहा कहां पे पकड़ा 😀 (उस्चाहित हो के)
Sana: Manisha को घूरते हुए
Reene: (Sana से कहा) तू उसकी बात मत सुन न , आगे क्या हुआ बता (पूरे ध्यान से देखते हुए)
Sana: ओर आगे क्या?? उसने बचाने के बाद मुझे ढकेल भी दिया और उसके बाद मेरा झगड़ा सुरु (दांत पीसते हुए)
Manisha: अच्छा एक बात बता तूने उस लड़के का चेहरा देखा क्या केसा था हैंडसम था क्या (excited हो के)
Sana: नहीं नही देखा (sad) , यही तो प्रोब्लम है ही में उसे देख नही पाई(बेचैन से) बस आंखे ही देख पाई
Manisha: oho अगर देखती तो क्या करती (प्यार से)
Sana: उसके आंखे और मुंह नोच लेती (दांत पीसते हुए) उसको इतनी गली देती इतनी गली देती की वो मुझे गली तो क्या अपना चेहरा दिखाने की भी हिम्मत नही करता (गुस्से से)
Reene: हा हा हा (जोर जोर से हस्ते हुए) में होती तो में भी ऐसे करती
Manisha: क्या कितने बे दर्दी लोग हो यार तुम
बिना रीजन जाने ही तुम उसे डाट दोगे
Sana: इसमें रीजन जानने की क्या बात है , उसने पहले हाथ पकड़ा मेरा (चिड़ते हुए)
Manisha: ओके बेबी शांत, में वो नही बोल रही की गलती तुम्हारी है
Sana: तो?? (आश्चर्य से)
Manisha: (sana को समझते हुए) अगर तुमसे अनजाने में कुछ गलती हो गई हो तो???
Sana: देखो मुझे अब और गुस्सा मत दिलाओ ओके , बाय
Manisha: अरे तुम अब कहां जा रही हो?
Manisha की बात सुनने से पहले ही sana रूम से बाहर चली गई , वो गार्डन के पास वाले पैड के पास चली गई और उस पैड के नीचे शांति से बैठ गई।
इधर Sana गुस्सा कर रही थी और उधर वो लड़का Sana को चाहने लगा था , वो अपने मन में sana के लिए गिल्टी फील कर रहा था अपनी हरकतों के लिए।
उस लड़के के दिमाग में sana का आंखे खोलते हुए वो मुस्कुराता हुआ चेहरा बार बार आ रहा था।
Sana पैड के नीचे बैठ कर सुबह जो कुछ हुआ उसके बारे में सब कुछ याद करना सुरु कर दिया कहीं उस से तो कोई गलती नही हुई। कुछ देर बाद उसे याद आया की उसका हाथ कहीं पे तो टकराया था ,
Sana: मेरा हाथ कहीं उस लड़के को तो नहीं लगा था न । है भगवान अब में क्या करूं , mani ठीक ही बोलती है पहले हमे चेक करना चाहिए की हमारी गलती है या नहीं । मेरी गलती है और मेने उसके साथ झगड़ा भी कर दिया , और सोचने वाली बात ये है कि उसने तो मुझे बचाया था गिरने से , पर उसने मेरा हाथ पकड़ा था तभी तो मैं गिरने वाली थी, पर में उसे मरती नहीं मेरा मतलब मेरा हाथ उसे गलती से लग गया था तभी तो उसने मेरा हाथ पकड़ा था। उफ्फ यार में फिर से कन्फ्यूज हो रही हूं , पर sorry तो मुझे बोलना ही चाहिए (guilty feel)
ठीक ५ बजे डोर बेल बजी तीनों रेडी हो रही थीं , Sana डोर खोलने गई । डोर खोला तो देखा chandrakant था जो की उस कंपनी का मैनेजर और manisha का बॉयफ्रेंड था ।
Sana: अरे मैनेजर साहब आप (मुस्कुराते चिड़ाते हुए) दूर रहा नही जा रहा है क्या (खिल्ली उड़ाते हुए)
Chandrakant: अ manisha है क्या?? (स्माइल करते हुए)
Sana: जी जी जीजाजी 😁( मुस्कुराते हुए)
Manisha: (भागते हुए आई) क्या वो आ गए क्या
Sana: जी जी सामने ही हैं (खिल्ली उड़ाते हुए) अप दोनो बात कीजिए में जा रही हूं रेडी होने
Sana ओर reene रेडी हो के आए
Chandrakant: अप सब आ गए हो तो हम चलें??
Sana: अप भी हमारे साथ जा रहे हैं ?
Chandrakant: ऑफकोर्स प्लान हमने बनाया है तो हम नही जाएंगे तो चलेगा क्या (मुस्कुराते हुए) आज बहत सारा शॉपिंग करेंगे।
Sana: शॉपिंग?? पर हम तो सहर घूमने जाने वाले थे न।
Reene: पागल हो गई है क्या हम पार्टी के लिए शॉपिंग करने जा रहे हैं
Sana: क्या
Manisha: हम पार्टी के लिए घूमने जा रहे हैं , प्लान डिसाइड हो के टाइम भी हो चुका है और तुझे पता भी नही है (हैरान हो के)
Sana: मुझे कोई बताएगा तब न मुझे पता चलेगा
Manisha: Reene तूने इसे नहीं बताया है क्या ?
Reene: मुझे लगा कि तूने इसे बताया होगा
Manisha: पर मेने तो तुझे कहा था न
Sana: हो गया अब , जो बात है वो मुझे बताओगे भी?
Manisha: अरे आज रात पार्टी है , ओर chandrakant को मेरे साथ थोड़ा टाइम भी गुजरना था , तो हम दोनो ने प्लान किया कि क्यों ना हम शॉपिंग करने ही चले जाएं घूमने का घूमना हो जायेगा और उसके साथ शॉपिंग भी, तो चलें? शाम को पार्टी भी है तो जल्दी लौटना पड़ेगा
Sana: (लम्बी सांस लेते हुऐ) तुम लोग जाओ , मुझे जाने का मन नहीं है
Manisha: अरे अब क्या हुआ मेने बताया तो सब कुछ और sorry , अब ठीक है?
Sana: मुझे फिजूल खर्ची पसंद नहीं, ओर तब मेरा मूड था घूमने को पर अब नहीं है वैसे मेरे पास ज्यादा पैसे भी नही है
Manisha: तो चलो घूम के ही आ जाना
Sana: बोला ना मेरा मूड नहीं है तो प्लीज तुम लोग जाओ , बाय अच्छे से एंजॉय करना
Sana मुस्कुराके रूम में चली गई
Manisha,Reene ओर chandrakant कार मे बैठ के चले गए
उनके जाने के बाद sana रूम से बाहर बाल्कनी में आई। वो अपनी ही सोच में खोई हुई थी। उसे बिना बताए प्लान बदल देना और chandrakant के साथ चले जाना उसे अच्छा नहीं लग रहा था ,
Sana: वो दोनो मुझे छोड़ के चले गए , वो दोस्त को छोड़ के बॉयफ्रेंड के साथ चली गई।
(आसू पोछते हुए) ऑफकोर्स यार ये उसकी मर्जी है वो जिसके साथ चाहे जा सकती है, में कौन होती हूं उसे रोकने वाली (खुद पे हस्ते हुए) वो बाल्कनी में खड़ी हो के असमानो को देखने लगी, उसी समय डोर बैल बजा , sana अच्छे से आसू पोछ कर डोर खोलने गई ।
अरे roohani तुम ? ( Roohani उनकी टीम की एक लड़की है)
Roohani ने कहा हाई sana, तुम अभी बिजी हो क्या ?
Sana ने कहा नही तो, कुछ काम है क्या?
Roohani ने कहा हां हां , please क्या तुम पार्टी के लिए रेडी होने में हेल्प कर दोगी please......
Sana ने कहा ठीक है चलो
Sana , roohani के साथ उसके रूम में चली गई
Read more: You are my life line episode 4
Top 10 Romantic Story in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Liza की लिखी हुई Top 10 Best Romantic Stories in Hindi । इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छूं लेंगी और जिससे आप प्यार का नया मतलब जान पाएंगे । सच्चा प्यार किसे कहते हैं , कोन होता है, क्या होता है सच्चा प्यार यह सबके बारे में जानने का सुजोग मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में । तो अगर आपको ऐसी रोमांस भरी कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Liza की Top 10 Best Hindi Romantic Stories.
Thanks from Love Tale Book