Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line episode 11
Nil सो रहा था अपने कमरे में।
Dadi: हाए मेरा राजा बेटा , (सारे परदे खोल दिए) उठ जा बेटा ।
Nil (अंगड़ाइयां लेते हुए उठने लगा।
Dadi: उठ जा आज मेने तेरा पसंदीदा खाना बनाया है।
Nil: Sana उठ गई? उसने दवाइयां ली??
Dadi: बापरे , दादी ने कुछ खाया है भी या नहिं ये चिंता नहिं है न । अच्छा ये बता वो पट्टी या नहीं ।
Read more:You are my life line episode 9
Top 10 best romantic story in Hindi
Nil: क्या दादी,
Dadi: अरे शर्मा भी मत, तूने आज तक एक भी लडकी का जिक्र नहिं किया मेरे सामने , ओर इस लड़की को सीधे अपने घर ले आया , दिल का बात उसे बताया है या नहीं।
Nil: नहीं दादी, पता नहिं आगे क्या होगा , मेरा पहचान पता चलने के बाद से वो मुझसे अच्छे से बात ही नहीं कर रही , (बात को घुमाते हुए) अच्छा छोड़िए ये सब मुझे बहत जोर से भूख लग रहा है।
Dadi: हां चल चल खाना ठंडा हो रहा होगा , ओर हां मुझे थोड़ा शॉपिंग भी करना है , लेके चलना।
Nil: ओर.....
Dadi: (Nil को टोकते हुए) sana को भी न , पता है उसे भी ले चलना , ठीक है अब चल।
दादी सना के कमरे में जाती है
Sana: (कमरे से निकलते हुए ) दादी अप ???
Dadi: (Sana को अंदर धकेलते हुए) अरे चल चल अंदर चल एक बात बतानी है। (दोनो बेड पे बैठते हैं) सुन तुझे पता है, कल मेरे पोते का जन्म दिन है। तो में तुझे ये बोलने आई थी की चल शॉपिंग करने चलते हैं वैसे भी तू बिस्तर में लेटे लेटे थक गई होगी , बाहर जाने से तुझे थोड़ा अच्छा भी लगेगा और मेरा काम भी हो जायेगा।
Sana: जी ठीक है।
सुबह खाना खाने के बाद तीनों निकल पड़े शॉपिंग करने। मॉल मैं पहुंच कर दादी ने Nil को गाड़ी के पास रुकने के बोल कर sana का हाथ पकड़ कर मॉल के अंदर चली गई । अंदर जाने के बाद वो गोल्ड ज्वेलरी वाले जगह पर गई ।
Dadi: भैया मेरे पोते का जन्म दिन आ रहा है, उसके लिए एक न्यू डिजाइन चैन दिखाए ।
(दादी चैन सब देखने लगी)
Sana: दादी मुझे वाशरूम जाना है।
दादी: चल में भी तेरे साथ चलती हूं ।
Sana: नहीं नहीं दादी , आप बेकार में तकलीफ क्यों उठाएंगी , अप खरीददारी कीजिए में जल्दी आ जाऊंगी ।
दादी: अरे नहिं तू अगर कहीं खो गई तो ??? ये बुढ़िया तुझे कहां कहां ढूंढेगी ?
Sana: दादी में अभी के अभी आ जाऊंगी ।
दादी: ठीक है, पर जल्दी आना हां।
Sana: जी (वो वहां से निकल कर वो सारे शॉप में घूमने लगी , ओर आखिर में उसे दिखा घड़ी का दुकान , वो उसके अंदर चली गई)
Sana: भैया एक अच्छी सी घड़ी दिखायिए ( दुकानदार ने बहत सारे घड़ियों का कलेक्शन दिखाया )
Sana: (उसने एक टाइटन का काला रंग का एक घड़ी उठाया) भैया इसका दाम कितना है?
दुकानदार: मैम ये 09,999का है।
Sana: (आस्चर्य से) दस हजार , इतना ज्यादा।
दुकानदार: यहां का स्टार्टिंग प्राइस 7,000 है।
( Sana दूसरे घड़ियां दिखने लगी पर उसे वही घड़ी अच्छा लग रहा था )
(Sana सोचने लगी , में ये लूं या नहिं, (थोड़ा गुस्से से) उसके वजह से बहत सारे तकलीफें झेलनी पड़ रहि है, (थोड़े नरमी से) पर उसने मुझे बचाया है, ओर बहत जोखिम भी उठाया है, ओर उसके सामने ये दस हजार कुछ भी नहीं हैं। वो घड़ी खरीद लेती है।)
Sana: भैया ये पैक कर दीजिए, वो ऑनलाइन मैं पैसे भेज कर घड़ी ले अति है।
पर ये क्या sana जैसे ही बाहर निकल कर सीडी से उतर रही होती है , कोई पीछे से उसे पकड़ कर उसे उठा के ले जाता है।(आ........ बचाओ , वहां पे कोई नहीं होता है इसलिए sana ka चीख कोई नहिं सुन पता वो लोग उसे एक बोरे में भर कर ले जाते हैं , बाहर भीड़ होने की वजह से उसे बाथरूम में ले जाते हैं । बेचारी चीखती और चिल्लाती रहती है , उधर दादी परेशान हो रही होती है , दादी Nil के पास जाति है और Sana को कॉल करने को कहती है , पर Sana कॉल नहिं उठती , Nil बहत बार कॉल करता है , पर Sana के कॉल न उठने की वजह से दोनो परेशान हो जाते हैं।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Nil सारे बाथरूम घूम के देखता है , ओर जब सेकंड फ्लोर के वाशरूम जाता है तो वहां पे भी वो किसीको नहीं पता पर जब Nil जा रहा होता है , तब Sana, Nil को देखती है और Nil के लिए खरीदा हुआ तोफा Nil के ऊपर फेकती है ।
Nil: ये कहां से गिरा (जब वो पीछे देखता है तो वहां पर कोई भी नहिं होता , तब वो पैकट खोल के देखता है तो वहां से एक बिल निकलता है और वो बिल बना होता है sana के नाम से ) Sana!! Sana!! (इधर उधर देखने लगता है )
पर वहां कोई नहिं होता। फिर वो कुछ समय शांत होने के बाद कुछ धीमी धीमी आवाजें आनी लगती है , आवाज जिस दिशा में आ रहा होता है वहां जब Nil नजर घूमता है तो देखता है की ऊपर वाले ड्रा में बसते में बंधे हुए sana पड़ी रहती है। Nil, Sana को निचे उतरता है और उसे बसते से निकाल कर उसके हाथ में बंधे रस्सी और पैर में बंधे पट्टी को खोलता है ।
Nil: Sana तुम ठीक तो हो न।
Read more:You are my life line episode 10
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Sana कोई भी उत्तर नहीं देती है और Nil के गले लग जाती है , ओर जोर जोर से रोने लगती है , पर ये क्या वो पीछे से गुंडा आता है और Nil को पीछे से गुलदस्ते से मरता है , ओर Nil धड़ाम से जमीन पे गिर जाता है। वो गुंडा गुलदस्ता फेक के Sana को खींच के ले जाता है पर Nil Sana का दूसरा हाथ पकड़ के खींचने लगता है , sana भी उस गुंडे से हाथ छुड़ाने की बहत कोशिश करती है, ओर वो हाथ छुड़ा के Nil के पास पड़े हुए गुलदस्ता उठा के सीधे गुंडे को आगे तरफ सिर पे वार करती है, बस एक बार नहिं दो, तीन, चार, पांच इसे बहत बार वार किया और उसके मुंह से खींच के मुखौटा खोला तो देखा की वो और कोई नहीं sana का ex था,sana ने कहा (गुस्से में) उसे छूने की भी कोशिश मत करना, तुम्हारी दुश्मनी मुझसे है, मेरे साथ मुकाबला करो और हमेशा कायर की तरह पीछे क्या वार करता है दम है तो सामने से वार कर । Sana ओर Nil को ढूंढते ढूंढते दादी उसी जगह पहुंच गई सिक्योरिटी गार्ड को ले कर , गार्ड गुंडे को कस के पकड़ा , Sana ने उसे दो चार थप्पड़ और लगाया , ओर उस गुंडे को पुलिस के हवाले कर दिया। Nil के लिए खरीदा हुआ तोफा को sana ने चुपके से अपने बैग में भर लिया और सब कार में बैठ कर घर के लिए निकल पड़े । Nil को चोट लगने के कारण, दादी ने ड्राइवर को कॉल किया और Sana ओर Nil को टैक्सी में भेज दिए और वो ड्राइवर के लिए इंतजार किया।
घर पहुंचने के बाद घर के सारे नोकर सब आए और Nil को पकड़ के उसके कमरे में ले गए।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
सारे नौकर कमरे से जाने के बाद sana, Nil के पास बैठ कर रोने लगी।(कमरे के बहार एक नौकरानी सब कुछ सुन रही थी ) ।
Sana: I'm sorry Nil, मुझे माफ कीजिए, पर मैं तो माफी के लायक भी नहिं हूं, आपकी ये हालत का जिम्मेदार सिर्फ में हूं (जोर जोर से रोने लगी)
I'm sorry।
Nil: (Sana के होंठ पे उंगली रखते हुए) स सस........
चुप करो तुम्हारी कोई भी गलाती नहिं है। उसका गुस्सा मुझपे था इसलिए उसने मुखपे हमला किया।
Sana: नहीं... (Sana को रोकते हुए Nil ने कहा)
Nil: चुप , अब बस करो और जाओ तुम थोडा फ्रेश हो आओ फिर बात करते हैं।
Read more: You are my life line episode 12
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Top 10 Romantic Story in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Liza की लिखी हुई Top 10 Best Romantic Stories in Hindi । इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छूं लेंगी और जिससे आप प्यार का नया मतलब जान पाएंगे । सच्चा प्यार किसे कहते हैं , कोन होता है, क्या होता है सच्चा प्यार यह सबके बारे में जानने का सुजोग मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में । तो अगर आपको ऐसी रोमांस भरी कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Liza की Top 10 Best Hindi Romantic Stories.
Thanks from Love Tale Book