Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line episode 10
सुबह सुबह Nil ने अपने ड्राइवर को भेज दिया, एयरपोर्ट दादी को लाने ।
पर ये क्या Nil जैसे ही sana के कमरे में पहुंचा, देखा की sana जाने के लिए अपना बैग सब पैकिंग कर रही थी ।
Read more: You are my life line episode 8
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Nil: Sana तुम इतनी जल्दी रेडी हो गई ??
Sana: (पीछे मुड़ के देखा ) हां (फिर से पैकिंग करने लगी)
Nil: अ....
Sana: कुछ कहना है। , पर मुझे रुकने को मत बोलना।
Nil: (बेड में sana को बैठा के) तुम मुझे समझ क्यूं नही रही, please मुझे और मेरी बातों को समझने की कोशिश करो।
Sana: देखो Nil मेने तुम्हे बहत परेशान किया है, ओर में तुम्हे कोई तकलीफ देना नहीं चाहती , मुझे जाना है।
Nil: तुम तो ठीक से चल भी नहीं सकती
Sana: पर मैं तो टैक्सी में जाने वाली हूं ( बहत समय की बहस के बाद sana ने अपना बैग लिया और जैसे ही सीडी से नीचे उतरी , एक बुजुर्ग महिला से उसकी टक्कर हो गई और वो दोनो गिर गए । Sana or Nil दोनों मिल के उन्हें उठने लगे)
दादी: हाए re में मर गई रे मर गई
Nil: दादी!! आराम से आराम से उठिए (दादी को उठाने लगा)
Sana: दादी!! ये..??.. (नील को इशारे करते हुए)
Nil: हां ये मेरे दादी हैं,
Dadi: अरे दोनो बाद में बात करना पहले मुझे उठा तो लो ।
(Nil दादी को उठा के सोफा में बैठने को मदद किए)
Dadi: हाए रे हाए , मार डाला उफ्फ , वैसे कोन हो तुम लगता है की मेरा काल हो तुम, मुझे मरने आई हो उफ्फ!
Sana: (डरते हुए) अ.. सोरी दादी, गलती से मेरा बैग आपके ऊपर गिर गया, पर... मेरा बैग में तो ऐसा कुछ भी नहिं है ऐसा जो की भारी हो फिर ये कैसे.......
Dadi: तो तुम्हे क्या लग रहा है, में झूट बोल रही हूं ??
Sana: जी नहिं नहिं दादी में तो बस ऐसे ही बोल रही थी ।
Dadi:(बेड में बैठने को को कहा) यहां पे बैठ। तू ? क्या तू मेरे Nil की गर्लफ्रेंड है?
Sana: जी नहिं नहिं (nil को इशारा करते हुए) कुछ बोलो न।
Nil: दादी ये मेरी आफिस की दोस्त है, उसका किरायेदार उसके साथ बत्तमीजी करके उसे घर से बाहर निकाल दिया, अच्छा हुआ उस रास्ते से मैं गुजर रहा था , ओर उसके पैर में चोट भी लगा था इसीलिए मैं उसे अपने घर ले आया।
Sana: (Nil को घूरने लगी)
Dadi: अच्छा! तो क्या बेटी तुझे दूसरा घर मिल गया?
Sana बोलने की कोशिश कर ही रही थी की Nil बोल पड़ा
Nil: जी नहिं दादी, वो अप आज आ रहीं थीं न इसलिए, इसने सोचा की अप कहां पर रहेंगी , इसलिए वो आज जा रही थी.
Dadi: ओर तूने उसे रोका तक नहीं ।
Nil: दादी अप मत पूछो की मेने उसे कितनी बार रोकने की कोशिश की , मेने उसे ये भी कहा की मेरी दादी दिल की बहत अच्छी हैं , पर ये मानने को तईयार ही नहीं , आज सुबह सुबह बैग पकड़ के निकल गई ।
Dadi: (sana को) क्या!!! मतलब तू मुझे ऐसी समझती है
Sana: जी नहिं
Dadi: सुन अब तू यहीं पर ही रहेगी जब तक तुझे कोई अच्छा सा घर ना मिल जाए।
Sana को Nil ने बोलने का मौका ही नहिं दिया।
Sana: दादी पर...
Nil: बस बस दादी ने जो बोला वही होगा
यह कह कर nil ने sana को अपने बाहों से उठा लिया।
Sana: ये क्या कर रहे हो (Nil को घूरते हुए)
Read more:You are my life line episode 9
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Nil: shhhhh!!!!! ( Nil, Sana को उठा के कमरे में ले गया , ओर बेड पे बैठाया। (Sana को चुप कर के उसके मुंह पे हाथ रखते हुए हुए) चुप चुप , मुझे पता है तुम्हारे मन में बहत सारे सवाल हैं, ओर तुम बोलना चाह रही होगी की मेने फिर से झूट कहा ।
Sana: हां बिलकुल कहूंगी (यह कह कर सना जैसे ही बेड से उठी उसके पैर फिसल गया ओर वो गिरने लगी , पर Nil ने उसे बचा लिया , वो सना को अपने बाहों में भर लिया )
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
धड़ाम!!!!!!!
दिनों की आंखें आमने सामने थीं, धड़कने तेज चल रही थीं। Sana, Nil को धक्का दे कर उठने लगी । Sana गुस्से में थी।
Nil: (उठ खड़ा हुआ और सना को समझने लगा ) अगर मैं उस टाइम पे दादी को झूट नहिं कहा होता तो वो हम दोनों को ले कर बहत सारे सवाल भी पूछती, तो मैं क्या बताता की तुम्हारा पुलिस वाला केस है , तुम्हारे साथ साथ वो मुझे भी बाहर निकाल देती , तुम मेरे बारे में तो सोच के देखो । चिंता मत करो जितना जल्द हो में तुम्हे जाने के लिए मदद करूंगा पर फिलहाल, अब तुम मेरी बात सुन लो । (Nil ने सना के मुंह से हाथ हटाया) मेरी दादी थोड़ी गुस्सा करती है पर वो बहत अच्छी है। समझ तो रही हो न
Sana: हम्म।
Read more: You are my life line episode 11
Top 10 Romantic Story in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Liza की लिखी हुई Top 10 Best Romantic Stories in Hindi । इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छूं लेंगी और जिससे आप प्यार का नया मतलब जान पाएंगे । सच्चा प्यार किसे कहते हैं , कोन होता है, क्या होता है सच्चा प्यार यह सबके बारे में जानने का सुजोग मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में । तो अगर आपको ऐसी रोमांस भरी कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Liza की Top 10 Best Hindi Romantic Stories.
Thanks from Love Tale Book