Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line episode 4
Roohani के तयियार होने के बाद फिर से डोर बेल बजता है। इस बार डोर पे priya और करन होते हैं। जो की sana को पार्टी में बुलाने के लिए आए थे। पर मनीषा और रिनी के साथ जायेगी कह कर सना माना कर देती है। पर ये दोनो मानने वालों में से कहां थे वे जबरदस्ती साना को पार्टी में ले आते हैं। तब वहां पर मनीषा और रिनी नजर आते हैं।
Priya ने कहा (sana को बोलते हुए) देखा मेने कहा था न की वो दोनों पार्टी में पहुंच गए होंगे
Sana: हां
Manisha: क्या तू रुम में ही थी (सना पे हस्ते हुए)
Sana: मुझे लगा की तुम दोनों लौटोगे तो हम साथ में पार्टी मे आयेंगे
Manisha: ओर हमे लगा की तू पहले से ही आगयी होगी
उतने में sana के पीछे से आवाज आई अरे साली जी अप आ गई । Sana ने पिछे मूड के देखा तो chandrakant अपने दोनों हाथों में जूस का ग्लास पकड़े खड़ा था , उसने एक ग्लास Reene को ओर एक ग्लास manisha को पकड़ाया ।
Manisha: (जूस पीते हुए) ओह थैंक यू चंद्रकांत , हम आधे घंटे से डांस करते करते थक गए थे ।
Chandrakant ने Sana से पूछा : साली साहिबा क्या अप भी ड्रिंक लेना चाहेंगी? तो सना ने मना कर दिया। सब फिर से डांस करने लगे , Sana ने जब सुना की वो दोनों आधे घंटे से ही पार्टी में हैं तो उसे बहत दुख पहुंचा और वो दौड़ के अपने रुम के तरफ भागने लगी , वो भागते हुए जल्दबाजी में उस लड़के से टकरा गई जिसके साथ उसने सुबह झगड़ा किया था । Sana ने मूड के लड़के को सोरी बोला और वहां से चाली गई , लडका पिछे मूड के सोरी बोला और वहीं पे आश्चर्य के साथ खड़ा हो गया , उसका मानो होश ही उड़ गया; जिस लड़की को वो सुबह से ढूंढ रहा था वो फाइनली मिल ही गई। उसने राहत की सांस ली, वो सोच रहा था की अभी जा के उसे सुबह के लिए सोरी बोल देगा, पर उसने सोरी बोलने के समय वो Sana के आंखों में दर्द से भरा हुआ आसू देख चुका था। इसीलिए उसने सोचा कि वो कल माफी मांग लेगा तब तक सना का मूड भी ठीक हो गया होगा।
ओर दुसरी तरफ Nikhil कब से Reene को ढूंढ रहा था , उसने जब देखा की Reene उसके दोस्तों के साथ डांस कर रही थी; तो Nikhil उसके पिछे से गया और उसके कानो में बोला:—
Nikhil: hii
Reene:(पीछे मुड़ी) तुम??
Nikhil: जी , एक मिनिट बाहर आओगी ?
Reene: क्यों, क्या काम है
Nikhil: चलो तो सही .......(उसने Reene का हाथ पकड़ के बाहर ले गया)
Reene: उफ्फ यार क्या है, क्या हुआ, ओर तुम मेरा हाथ पकड़ के बाहर क्यों ले आए ।
Nikhil: (लंबी सांस लेते हुऐ) सुनो में..... तुम्हे एक बात बताना चाहता हूं(नर्वस) । में बहत दिनों से ये बात बताना चाहता था पर........ तुम्हारे गुस्से के डर से कभी नहीं बोल पाया, पर अगर आज मेने नहीं बोला न तो में कभी भी नहिं बोल पाऊंगा।
Nikhil ने अपने कार का डोर खोल दिया । Reene कार को देख कर अपना नजर हटा ही नहिं पाई , कार के अंदर एक सुंदर सा गुलाब की फूलों से बना बड़ा सा टेडी बीयर था । Nikhil , Reene के सामने घुटने के बल बैठ गया , ओर उसे रेड Rose देते हुए कहा; I LOVE YOU..... वो तीन वर्ड सुनके Reene के होश ही उड़ गए, वो इस समय उसे क्या reply दे वो समझ नहीं पाई और उसे बस घूरते रही।
शायद Reene को बुरा लगा सोच के Nikhil उठ खड़ा हुआ और बोला; I'm sorry , अगर तुम्हे बुरा लगा तो १०० बार सोरी , पर प्लीज नाराज मत होना, वो सोरी बोल के जा ही रहा था की Reene दौड़ के आई और उसे पिछे से hug कर लिया , ओर जोर से चीख के बोला I love you too....... Nikhil । मुझे पता था कि तुम मुझे चाहते हो, मुझे क्या पूरी टीम को पता था पागल (हस्ते हुए) ।
Nikhil:क्या, क्या बोला तुमने मुझे सुनाई नहीं दिया (नौटंकी करते हुए)
Reene: मैने कहा get lost (गुस्से से)
Nikhil: (Reene का हाथ पकड़ के अपना तरफ़ खींचते हुए) please बस एक बार और बोल दो न
Reene: आई LOVE यू
फिर इसके बाद दोनों बातें करने लगे .............
Sana दौड़ के बाल्कनी में चाली गई और आसमानों को देख के रोने लगी ............. । उसे इस बात का गम नहीं था की उन दोनों ने इसे बुलाया नहिं, उसे बस इस बात का बहत दुख था कि वो दोनों सना के बिना ही बहत खुस थे ।
Sana: आज का दिन बहत ही खराब था । आज जो कुछ भी हुआ पहली बार हुआ। (आसू पोछते हुऐ) छोड़ो , इसे कोई बुरा सपना समझ के भूल जा sana (खुदको समझते हुऐ) ।
Sana बचपन से लेकर अब तक की सारी बातें याद करते करते वहीं सो गई।
सुबह हुई , सूरज की किरणे Sana पे गिरी, वो जब उठी तो देखा की सुबह हो चुकी थी और घर में वो कल रात से अकेली ही थी । उसने सोचा की सायद वो दोनों सुबह उठ के जॉगिंग चाली गई होंगी। घर बहत ही गंदा हो गया था इसलिए उसने अपने कान में हेड फोन लगाया और रूम को सजाने लगी गाना सुनते सुनते जैसे की वो अपनी धुन में खो सी गई वो कल की सारी बातें भूल कर डांस करने लगी पर उसे ये पता न चला की उनकी बालकनी की परदे खुले हैं , तब उस बालकनी की रास्ते से गुजरने वाले लोग उसे देख के पागल समझ रहे थे । Sana का रूम नीचे के फ्लोर में था इसीलिए वहां से गार्डन में भी जा सकते हैं ।
Sana दुनिया से बेखबर अपनी ही दुनिया में मस्त थी , गार्डन के बाहर कुछ लोगों की भीड़ भी हो गई थी कुछ लोग तो फोटो और वीडियो भी बनाने लगे। उस रास्ते से वो लडका भी गुजर रहा था इतना भीड़ देख कर वो भी रुक गया। उसने देखा की एक लगकी अपनी रूम की बालकनी में नाच रही थी पर लड़की का चेहरा उसे अच्छे से दिख नही रहा था, वो लडका चेहरा देखने की कोशिश कर ही रहा था की उतने में sana के दोस्त आगए और झट से बंद कर दिए और sana के हेडफोन भी खोल दिए, जो की sana को अच्छा नहीं लगा ।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Manisha: (sana को) ओए किस दुनिया में खोई है तू??
Reene: तेरा दिमाग तो ठीक है न?? तुझे पता भी है तुझे कितने लोग बाहर देख रहे थे
Sana उन दोनों से कुछ नहीं बोलती और फ्रेश होने बाथरूम चाली जाति है ।
आज प्रोजेक्ट पर काम करने का पहला दिन था, सब ऑफिस टाइम में ९ बजे पहँच गए थे। वहां पे sana को ढूंढने वो लडका भी आया था , पर उसे sana नहीं मिली । प्रोजेक्ट एक यूनिक लिपस्टिक बनाने का था ,
सब अपना अपना काम खतम करने के बाद अपने अपने रूम चले आए , पर sana ऑफिस से ही बाहर चली गई । वो एक बेकरी पर गई उसे टाइम पास करने के लिए एक मजेदार काम चाहिए था इसीलिए मैनेजर के साथ बात कर के एक अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए केक बनाने लगी। केक बनाने के बाद वो पास के एक अनाथ आश्रम में गई । वहां पे उसने बहत सारे बच्चों को केक खिलाया ।
Rrrrriiiinnnngggg rrriiinnnnggg .......... उस लड़के के फोन में कॉल आया
Ladka: हेलो
Call में: नमस्ते सर में अनाथ आश्रम से बोल रहा
Read more : You are my life line episode 5
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
हूं। यहां पे एक मैडम जी आई हैं जो की बच्चों को अपने हाथों से केक खिला रही हैं ।Ladka: क्या? कोन लड़की
Call में: सर वो तो पता नहीं पर वो बच्चों के साथ बहत जल्दी घुल मिल गई और बच्चें भी बहत खुस हैं।
Ladka: (खुशी से) सच मैं?? उसे क्या अप कुछ देर रोक सकते हैं बच्चों को खुस करने के लिए में उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं।
Call में: जी सर जी ठीक है।
अनाथ आश्रम का देख रेख करने वाला वो आदमी sana को जा के कहा की मेम जी क्या अप थोड़ी देर और रुक सकती हैं?? हमारे सर जी आपसे मिल कर आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं
Sana: जी ठीक है
कुछ समय इंतजार करने के बाद सन को एक कॉल आया ( हेलो sana क्या तुम अभी आ सकती हो?? एक काम है please please please 🙏)
Sana: अच्छा ठीक है तब में आ रही हूं
Sana ने अनाथ आश्रम से कहा की : सुनिए माफ़ कीजिए पर में अभी और नही रुक सकती मेरा एक जरूरी काम है। में आपके सर से किसी और दिन मिल लूंगी।
ये कह कर वो वहां से चाली गई।
वहां का इंचार्ज sana को रोकने की कोशिश किया पर वो रोक ना सका।
मिलते हैं दूसरे भाग मैं , धन्यवाद 🙏☺️।
Top 10 Romantic Story in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Liza की लिखी हुई Top 10 Best Romantic Stories in Hindi । इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छूं लेंगी और जिससे आप प्यार का नया मतलब जान पाएंगे । सच्चा प्यार किसे कहते हैं , कोन होता है, क्या होता है सच्चा प्यार यह सबके बारे में जानने का सुजोग मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में । तो अगर आपको ऐसी रोमांस भरी कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Liza की Top 10 Best Hindi Romantic Stories.
Thanks from Love Tale Book