Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line episode 6
सुबह की पहली किरण खिड़की से आते हुए sana के चेहरे पे गिरने लगा । धीरे धीरे sana ने अपने आँखें खोले , देखा तो सुबह हो गई थी । उसे कल की बातें थोड़ी थोड़ी याद आने लगी और वो झट से अपना फोन चेक करने लगी। उसकी ओर उस लड़के कि पिक्चर्स वायरल हो गई थी । उसने अपना हाथ सर पे दे दिया। वो फोन को bed में फेक के घर से निकल कर उस लडके को यहां वहां ढूंढने लगी । जैसे ही उसने बालकनी के पास वाले पेड़ के पास उस लडके को देखी वो दौड़ के उसे कस के गले से लगा लिया।
Read more: You are my life line episode 4
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line आस पास जाने वाले सब लोग उसे देखते रह गए।
लड़का : सब देख रहे हैं ।
Sana: देखने दीजिए जिसे भी देखना है। अब में किसकी भी परवाह नहीं करती । कोई कुछ भी कहे उसकी मर्जी में अब किसकी भी बात को दिल पे नही लूंगी ।
कुछ समय बाद वो उसे छोड़ती है, आस पास बहत से जाते आते लोग उसे देख के मुस्कुराते रहते हैं। इतने में उसका ex boyfriend आ जाता है , और उसे बोलता है।
ओहो अब ये तू जो कर रही है वो गलत नहीं है। हा हाहा!!!
में करूं तो गलत और तू करे तो सही कितने दिनों से इस अमीरजादे को पटाने की कोशिश कर रही थी।
उसके ex के सब्द खतम होते ही sana ने उसके मुंह पर एक पटाक से मारा एक जोर का चांटा । उसके ex के पलट वार करने से पहले ही लड़के ने sana के ex के हाथ पकड़ लिए और उसे वहां से चुप चाप चले जाने की धमकी दी (क्यों की लडके को पता था की sana का ex उसे पहचानता था की वो है कोन) ।
Sana का ex गुस्से से भरे आँखें दिखा के चला गया ।
Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
Sana ने पहली बार उस लड़के को थोड़ा हिचकिचा के उसका नाम पूछा
लडका: Nil
मेरे करीबी लोग मुझे Nil बुलाते हैं। अप भी बुला सकते हैं अगर अप चाहें तो ।
Sana: और मेरा ना...
Nil: Sana। पता है। आपका नाम कोन नही जानता न्यू ब्रांड लिपस्टिक।
Sana थोड़ी सी मुस्कुराई
इनके बात चीत के समय एक लंबे...... कार से एंट्री किए big boss ।
Big boss: verry good morning Sana and Nil I'm impressed में तुम दोनो पे बहत बहत बहत खुस हूं क्यों की तुम दोनो की वजह से कल हमारे बहत फायदे हुए।
Nil: (big boss को ताने मरते हुए) आपका तो कम ही है फायदा उठाना ।
Sana: फायदा केसा फायदा??
Bigbosss: अरे कल तुम दोनो का कल जो वीडियो वायरल हुआ न और तुम उसमे हमारी नया लिपस्टिक लगाई थी मेट वाली , तुम्हारी वीडियो की वजह से वो कल के कल ही out of stock हो गए।
Sana: (खुशी से) क्या सच में , woooow boss मुझे बहत खुशी हुई ।
Nil: आप किसी न किसी तरह से फायदा उठा ही लेते हो ।
Sana: (Nil को पिंच करते हुए ) (धीरे धीरे उसके कानो में) ये क्या बोल रहे हो ।
Big boss: में अहम बात बता देता हूं , में इस खुदी में aj शाम को एक पार्टी रखा हूं बस तुम दोनों के लिए और तुम दोनों को कंपनी की तरफ से ड्रेस भी ऑफर किए जायेंगे शाम तक आपके रूम में पहुंच जायेंगे ।
Nil party में जाने के लिए मना करने वाला था लेकिन sana के लिए भी ये पार्टी अरेंज किया गया है इसीलिए वो मना नहीं कर पाया ।
Red saree में SANA
Read more: You are my life line episode 5Top 10 best romantic story in Hindi | You are my life line
शाम को पार्टी गार्डन में ही रखी गई । Nil वहां पे सबसे पहले आ गया था क्यों की वो sana से बात भी करना चाहता था , अचानक भीड़ में से जोर जोर से cheerup करने की आवाजें आने लगी कोई लड़की लाल रंग की सारी में भीड़ में से आगे बहदने की कोशिश कर रही थी , जैसे ही वो भीड़ में से आगे बढ़ के आ रही थी धीरे धीरे उसका चेहरा नजर आ रहा था । जैसे ही Nil ने देखा Sana आ रहि है वो झट से Sana को लाने के लिए स्टेज से उतर गया , लोगों की भीड़ से निकल कर दोनो स्टेज पर चले गए । बाकी सारे एम्प्लॉय सब नीचे खड़े हो कर Sana और Nil को पुकार कर उन्हें चीयरअप कर रहे थे । पार्टी में Big Boss shamping ऑफर किए sana को पर उसने मना कर दिया।
ज्यादा भीड़ sana को पसंद नहीं इसीलिए वो वहां से चली अति है और Nil भी उसके पीछे पीछे चला आता है।
Nil sana को पीछे से पुकारता है: sana!!!
Sana जब मुड़ के पीछे देखती है तो वहां पे Nil खड़ा मिलता है।
दोनो एक बेंच पर बैठते हैं।
दोनों बातें कर ही रहे होते हैं की Nil को कॉल आता है , नंबर ‘ जान ’ पे save हुआ था, sana ने जब देखा तो सोचा सायद वो Nil की गर्लफ्रेंड है।
Nil फोन काटने के बाद sana के पास आया, Sana उसे पूछने वाली थी की वो क्या तुम्हारी गर्लफ्रेंड है पर उतने में manisha का मेसेज आया ‘मैं कमरे के बाहर तुम्हारा इंतजार कर रही हूं ।
Sana: (Nil को) actually Manisha का message आया है , वो इंतजार कर रही है रूम के बाहर तो मुझे जाना होगा ।
Nil: ओह अच्छा ठीक है तब अप जाइए आप बहत थक भी गए होगे good night ।
Sana: good night
Read more: You are my life line episode 7
Top 10 Romantic Story in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Liza की लिखी हुई Top 10 Best Romantic Stories in Hindi । इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छूं लेंगी और जिससे आप प्यार का नया मतलब जान पाएंगे । सच्चा प्यार किसे कहते हैं , कोन होता है, क्या होता है सच्चा प्यार यह सबके बारे में जानने का सुजोग मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में । तो अगर आपको ऐसी रोमांस भरी कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Liza की Top 10 Best Hindi Romantic Stories.
Thanks from Love Tale Book